featured देश

Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप उम्मीदवार, दिल्ली मेयर पद का चुनाव को लेकर दायर की याचिका

अब्दुल्ला आजम खान

Delhi Mayor Election: दिल्ली में नगर निगम के मेयर पद को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। दोनों पक्ष देरी के लिए एक–दूसरे को जिम्मेदार ठहरे हैं।

ये भी पढ़ें :-

आज बसंत पंचमी पर करे मां सरस्वती की पूजा, यहां जाने शुभ मुहूर्त और विधि

इस बीच मेयर पद की लड़ाई अदालत के चौखट पर पहुंच गई है। दिल्ली मेयर पद की आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में य़ाचिका दाखिल कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

27 जनवरी को हो सकती है कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर सुनवाई कल यानी शुक्रवार 27 जनवरी को हो सकती है। 7 दिसंबर 2022 को नतीजे आने के बाद 6 जनवरी 2023 को बैठक तय की गई थी। इस दिन सदन में दोनों दलों के पार्षदों के बीच झड़प हो गई थी।

आप ने किया बहुमत का दावा
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए बहुमत का दावा किया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप के पास 151 पार्षदों, विधायकों और सांसदों का समर्थन है, जबकि भाजपा के पास केवल 111 पार्षद और सांसद हैं। उन्होंने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त कर मेयर बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

Related posts

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

Rahul

घर बैठे मिलेंगे मिस्त्री, पेंटर और ड्राइवर, सरकार के सेवा मित्र पोर्टल पर मिलेगी सुविधा

Aditya Mishra

कोचिंग नहीं, युवाओं की पथ प्रदर्शक बनेगी अभ्युदय: योगी

Pradeep Tiwari