featured यूपी

बड़ी खबर: यूपी सरकार अगस्त में बुला सकती है विधानमंडल सत्र

बड़ी खबर: यूपी सरकार अगस्त में बुला सकती है विधानमंडल सत्र

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार इस वर्ष अगस्‍त में विधानमंडल सत्र बुला सकती है। इस दौरान वह अनुपूरक बजट ला सकती है।

लाया जा सकता है अनुपूरक बजट 

गौरतलब है कि इस वर्ष का पहला सत्र 18 फरवरी से 4 मार्च तक चला था। नियमानुसार अगला विधानमंडल सत्र हर छह महीने में जरूरी होता है। ऐसे में अगर अगस्‍त से विधानमंडल सत्र बुलाया जाता है तो उसमें विकास कार्य पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट लाया जा सकता है।

इसके अलावा सरकार कई परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की तैयारी में है। इनमें इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी का काम तेजी होना है। साथ ही निर्माणाधीन विवि, मेडिकल कॉलेज, सड़कें, पुल के काम में तेजी, कानपुर मेट्रो परियोजना का पहला चरण नवंबर में पूरा होना है।

चुनावी वर्ष में योजनाएं पूरा कराने पर फोकस  

इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण सितंबर में पूरा होना है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी इस साल के अंत में पूरा होना है। बीजेपी चुनावी वर्ष में चल रहीं योजनाओं को तेजी से पूरा कराने की कोशिश में है। ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, अयोध्या स्मार्ट सिटी परियोजना, श्रीराम एयरपोर्ट पर पर फोकस करने के साथ ही गोरखपुर, रायबरेली एम्स, मेरठ स्पोर्ट विवि पर पूरा फोकस रहेगा।

Related posts

क्यों बदला गया मानसून का पैटर्न, अरब सागर और हिंद महासागर का बढ़ा तापमान

Rahul

उत्तराखंड में कोरोना ग्राफ बढ़ा! एमडी जल निगम समेत कई अफसर संक्रमित

Shagun Kochhar

इंग्लैंड को पटखनी देकर भारतीय टीम ने जीती टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट पक्का

Aditya Mishra