featured उत्तराखंड वायरल

उत्तराखंड में पहाड़ तोड़ बारिश, चट्टानें टूटने का वीडियो आया सामने

almora rain उत्तराखंड में पहाड़ तोड़ बारिश, चट्टानें टूटने का वीडियो आया सामने

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। लेकिन अब ये बारिश रौद्र रूप ले रही है।  भारी बारिश के कारण भू्स्खलन और पहाड़ दरकने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। अल्मोड़ा में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो शेराघाट के पास अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मोटर मार्ग का है। जहां पर एक विशालकाय पहाड़ी दरकने लगी और देखते ही देखते मलबा सड़क पर आ गिरा। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है पहले तो पहाड़ का हिस्सा धीर-धीरे दरकने लगी फिर अचानक से मलबा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन पहाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

बंद किया गया सड़क मार्ग

हालांकि इस घटना में एक वाहन के आगे का हिस्से क्षति ग्रस्त हो गया। दरअसल पहाड़ी का एक हिस्सा गाड़ी के आगे के हिस्सा पर आग गिरा। फिलहाल इस घटना के बाद से बेरीनाग थल मोटर मार्ग यातायात के लिए रोक दिया गया है।

पहाड़ी का एक हिस्सा नदी में गिरा

पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर नीचे बह रही नदी में समा गया। जिससे नदी में तेजी से उफान आ गया। पहाड़ी के दरकते ही खड़े वाहनों से बाहर निकले लोग वहां से जान बचाने के लिए इधर उधर भागते दिखाई दिए। पहाड़ी दरकने का यह वीडियो सोशल मीडिया में कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। पहाड़ी दरकने का यह नजारा दिल को दहला देने वाला है।

Related posts

जूते ने बताया रेप के आरोपी का पता

Breaking News

राहुल गांधी को विकास नहीं दिखता क्योंकि वो चमगादड़ों के नेता जैसे हैं: विजय रूपाणी

Rani Naqvi

बंगाल डेंगू संक्रमण शमन के मामले में रहा पीछे

Rani Naqvi