featured यूपी

कासगंजः कोरोना को अफवाह मान रहे हैं इस गांव के लोग, टीके का किया बहिष्कार

कासगंजः कोरोना को अफवाह मान रहे हैं इस गांव के लोग, टीके का किया बहिष्कार

कासगंजः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर कोरोना टीकाकरण के लिए जागरुकता फैला रही है और साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है, वहीं कासगंज जिले का एक गांव ऐसा भी है जहां इतनी भ्रांतियां फैली हुई है कि लोग यहां कोरोना का न तो टीका लगवा रहे हैं और न ही कोरोना की कोई जांच कराना चाहता है।

बता दें कि ये पूरा मामला कासगंज जिले भरगैन गांव का है। इस गांव की 30 हजार से अधिक आबादी है। इतनी अधिक आबादी वाले इस गांव के लोग कोरोना को एक अफवाह मानकर टीके से बायकॉट कर रहे हैं।

जिले के सीएमओ अनिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले भरगैन गांव के पंचायत अध्यक्षा और गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर कोरोना टीकाकरण को लेकर बातचीत की, बावजूद इसके लोग टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।

भरगैन स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक शिवाश्री तिवारी ने बताया कि यहां केंद्र पर कोई काम न होने के कारण उन्हें भरगैन से हटाकर कासगंज अटैच कर दिया गया। कुछ दिन पहले तक इस गांव में काफी संख्या में लोग कोरोना के शिकार हुए लेकिन उस वक्त भी गांव के किसी ने भी जांच नहीं करवाई और अब टीका लगवाने के समय भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो रही है।

Related posts

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, क्या यही ही है आपका मास्टर स्ट्रोक

Shailendra Singh

बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कहा- साल 2024 तक भारत बन जाएगा हिंदू राष्ट्र

Breaking News

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, SGPGI में किया भर्ती

Rahul