featured यूपी

Good News: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ, तारीखों का ऐलान

Good News: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ, तारीखों का ऐलान

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने लंबे समय से अटकी 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर राहत दी है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यूपी सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, 69000 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जून माह में ही पूरी कर ली जाएगी। सरकार के निर्देशों के बाद एक ओर जहां भर्ती प्रक्रिया अटकने से परेशान अभ्‍यर्थियों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से चयन प्रक्रिया

69000 सहायक अध्‍यापक भर्ती में योगी सरकार ने रिक्त पदों और अनुसूचित जनजाति के पूर्व पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर तारीखों का ऐलान किया है। चयन और जनपद आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी की जाएगी।

नए निर्देश के अनुसार, एनआइसी से चयन और जनपद आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। चयन सूची में सम्मिलित अभ्यार्थियों के अभिलेखों का परीक्षण 28 से 29 जून को और चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को प्रदान किए जाएंगे।

Good News: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ, तारीखों का ऐलान

भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर हुए प्रदर्शन

आपको बता दें कि 69000 सहायक अध्‍यापक भर्ती में खाली पदों को भरे जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षक भर्ती में करीब 6000 पद खाली हैं। वही, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्‍यर्थियों को खाली पदों को ज‍ल्‍द भरने का आश्वासन दिया था।

Related posts

मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- धारा 370 हटाकर यहां के मुसलमानों को खदेड़कर देशभर के लोगों को बसाना चाहती है

Trinath Mishra

श्रीनगर- NIA की गिरफ्त में आए हुर्रियत के तीन नेता

Pradeep sharma

जून के अंतिम दिनों में मोदी जाएंगे अमेरिका

Pradeep sharma