featured यूपी

सपा पर बरसीं माया, ट्वीट कर लगाया अखिलेश पर बड़ा आरोप

सपा पर बरसीं माया, ट्वीट कर लगाया अखिलेश पर बड़ा आरोप

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। एक बार फिर से प्रदेश की दो दिग्गज धुरविरोधी पार्टियां आमने-सामने हैं। पिछले कई दिनों से बहुजन समाज पार्टी के भीतर चल रहे बगावत का पूरा फायदा समाजवादी पार्टी उठाने में जुटी हुई है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार छोटे दलों और बागी विधायकों के साथ बैठक कर पार्टी में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं। वहीं, अब बसाप सुप्रीमों ने भी सपा को घेरना शूरू कर दिया है। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया।

उन्होंने ट्वीट में लिखा की पार्टी की प्रदेश में हालत इतनी खराब हो गई है कि आए दिन मीडिया में बन रहने के लिए ये कुछ न कुछ करते ही रहते हैं।

मायावती ने कहा कि ऐसा लगता है मानो सपा मुखिया को अपने स्तानीय नेताओं पर भरोसा नहीं रहा।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जहां एक ओर प्रदेश में अपना गढ़ मजबूत करने में जुटी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुकी बसपा सुप्रीमों मायावती ने सपा पर हमला बोलकर सभी का ध्यान आकर्षित करने का काम किया है।

Related posts

नई दिल्ली : रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, 4 कर्मचारी अरेस्ट, रेलवे में नौकरी दिलवाने के बहाने किया दुष्कर्म

Rahul

WhatsApp कंपनी का यूजर्स के लिए एलान, अगर नहीं किया तो बंद हो जाएगा आपका व्हाट्सएप

Trinath Mishra

अमरिंदर ने केजरीवाल के अनशन को बताया नाटक, केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लगाया केंद्र से सेटिंग करने का आरोप

Aman Sharma