Breaking News उत्तराखंड

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में पुरोहित जता रहे विरोध, कहा मांगे ना मानी तो तेज होगा आंदोलन 

केदारनाथ
उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ मंदिर के बाहर बैठकर कई पुजारी मौन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर ये पुजारी लगातार विरोध कर रहे हैं।
पुजारियों की माने तो सरकार पहले अपनी मंशा स्पष्ट करे और फिर तीर्थपुरोहितों से बातचीत करे। उन्होंने सरकार पर कोरोना काल में यात्रा संचालन को लेकर श्रद्धालुओं की भावनाओं से मजाक करने का आरोप भी लगाया। आचार्य त्रिवेदी की माने तो सरकार पहले स्थानीय लोगों के साथ चर्चा कर उन्हें विश्वास में लेते हुए यात्रा की तैयारियों को पूरा करे, फिर यात्रा शुरू की जाए।
गौरतलब है कि पिछले साल भी आचार्य संतोष त्रिवेदी ने केदारनाथ में एक माह से अधिक समय तक सुबह, दोपहर और शाम को अर्धनग्न होकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया था।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि उन्होंने यह साफ कहा है कि सरकार अगर उनकी मांग को नहीं मानती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

हम पाक में मंदिरों को तोडने नहीं देंगे: सईद

bharatkhabar

एक पिता ने शराब के नशे में अपने मासूम बच्चे को पीटपीटकर मारडाला

Arun Prakash

Breaking News