featured यूपी

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

लखनऊः रिलायंस जिओ फाइबर यूजर्स इस बार एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान लेकर हाजिर है। इस बार 399 रूपए प्रतिमाह से कीमत शुरू हो रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स यानी राउटर फ्री मिलेगी।

इस दौरान ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नहीं भरनी पड़ेगी। यानी कि ग्राहकों को रिलायंस जिओ 1500 रूपए तक की छूट दे रही है। फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा यूजर्स तभी ले पाएंगे जब वह कम से कम 6 महीने की वेलिडिटी का प्लान लेंगे। ये सभी प्लान्स 17 जून 2021 से प्रभावी हो जायेंगे।

एक जैसी होगी डाउनलोड और अपलोड स्पीड

जिओ के नए पोस्टपेड प्लान की खास बात ये होगी कि इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। 399 रूपए के प्लान में 30 Mbps, 699 रुपए में 100mbps, 999 रुपए में 150 Mbps और 1499 रुपए में 300 Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड यूजर्स को मिलेगी। जीओ में 1 Gbps की स्पीड का भी प्लान शामिल है।

फ्री ओटीटी ऐप्स का फायदा

999 रुपए के प्लान में ग्राहकों को फ्री ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा। वे अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट, सिलेक्ट, सन नेक्ट और होईचोई जैसे 14 पापुलर प्लेटफार्म के ऐक्सेस मिलेंगे। वहीं, 1499 वाले प्लान में नेट फ्लिक्स समेत 15 ओटीटी ऐप्स शामिल होंगे।

अगर इन ऐप्स की मार्केट वैल्यू पता की जाए तो इनका रेट 999 रुपए है। ओटीटी ऐप्स बेहतरीन तरीके से चल सकें इसके लिए कंपनी 1000 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट लेकर कंपनी ग्राहकों को एक 4K सेटअप बॉक्स भी फ्री में देगी।

 

Related posts

मेरठ: तंदूरी रोटी सेकने वाले ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shailendra Singh

पाक को कड़ा संदेश देंगे ट्रंप, शीर्ष अमेरिकी अधिकारी जाएंगे पाकिस्तान

Breaking News

चक्रवात ‘यास’ को लेकर यूपी में अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Shailendra Singh