featured यूपी

चक्रवात ‘यास’ को लेकर यूपी में अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवात 'यास' को लेकर यूपी में अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने तूफान ‘यास’ को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान ‘यास’ बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से टकराएगा।

चक्रवात ‘यास’ से उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। प्रदेश के पश्चिम तथा पूर्वांचल के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों में 27 जिलो में भारी तूफान की आशंका है।

इन जिलों के लिए अलर्ट

वहीं, वाराणसी में रिकॉर्ड बारिश की जानकारी दी गई है। भारी बारिश होने पर तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के पश्चिम क्षेत्र में बिजनौर, कासगंज, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने पूर्वांचल में आने वाले जिलों में मऊ, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, देवरिया, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में अलर्ट जारी किया है।

ताउते को लेकर भी चेतावनी

बता दें कि ‘ताउते’ तूफान के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतवानी दी थी। हालांकि, खबर लिखो जाने तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।

Related posts

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 73 हजार के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने संभाला कार्यभार, कहा-कानून व्यवस्था पर प्रभावी रूप से होगा काम

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी ने जंगल सफारी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Rahul srivastava