featured देश

देश में मिला ग्रीन फंगस का पहला केस, अबतक का सबसे खतरनाक फंगस

देश में मिला ग्रीन फंगस का पहला केस, अबतक का सबसे खतरनाक फंगस

इंदौर: लगभग दो सालों से देश कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है। भारत में कोरोना की दो वेव का सामना कर चुका है। कोरोना के कमजोर होने के बाद ब्लैक फंगस ने भी खूब परेशान किया। लेकिन यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।

ब्लैक फंगस के बाद यलो फंगस फिर व्हाइट फंगस और अब आज इसी सीरीज में एक और बढोत्तरी हुई है। आज देश में ग्रीन फंगस का पहला केस मिला है। ग्रीन फंगस के मरीज को एयर लिफ्ट करके मुम्बई शिफ्ट कर दिया गया है।

वायरस के बाद फंगस का कहर

ब्लैक, वाइट और यलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस का केस सामने आ गया है। ग्रीन फंगस का यह देश में पहला मामला है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मरीज को मुम्बई एयर लिफ्ट कर दिया गया।

इंदौर में मिला ग्रीन फंगस का पहला मरीज

इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक मरीज में ग्रीन फंगस की पुष्टि की गई। जब डॉक्टरों को ग्रीन फंगस के बारे में पता चला तो इसे तुरंत ही मुम्बई एयरलिफ्ट कर दिया गया। मरीज का इलाज मुम्बई के हिंदुआज अस्पताल में किया जा रहा है।

Related posts

Almora: अल्मोड़ा दौरे पर रहे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जीर्णोद्धार कार्यो व म्यूजियम गैलरी का किया निरीक्षण

Rahul

भारत के लिए खुशखबरी, जल्द आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, इन 30 से ज्यादा वैक्सीन पर चल रहा ट्रायल

Rani Naqvi

जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस ने जारी किए पुराने पत्र, लगाया आरोप

Aditya Mishra