featured यूपी

जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव तय करेगा विधानसभा की राह, जानिए कैसे

जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव तय करेगा विधानसभा की राह, जानिए कैसे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव और अन्य छोटी बड़ी चुनावी जंग देखने को मिल रही है। पंचायत चुनाव में जीते हुए जिला पंचायत सदस्य अब जिला पंचायत अध्यक्षों का चयन करेंगे, इसके लिए चुनावी प्रक्रिया जल्द ही संपन्न होने वाली है।

पंचायत चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला, वहीं अब जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने पर जोर लगाएगी। दरअसल यह इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन अध्यक्षों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जमीनी लेवल पर कार्यकर्ताओं को तैयार करना और जनमत जुटाने में जिला पंचायत अध्यक्ष महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं।

मंत्री करेंगे जनसम्पर्क

इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को जमीनी स्तर पर जाने की भी सलाह दी गई। ऐसे मंत्री जिनको अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया है, उन्हें अपने जिले में पहुंचकर जनसंपर्क करने के लिए भी कहा गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाह रही है, इसीलिए संगठन स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपने चुनावी अभियान का ऐलान कर दिया है।

जुलाई में शुरु होगा सपा का अभियान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी जिलों में पार्टी अपना अभियान जल्दी शुरू करेगी। जुलाई महीने से अखिलेश यादव अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे और जन संपर्क करके सरकार की कमियों को लोगों के सामने जाहिर करेंगे। इस दौरान रोजगार, महंगे पेट्रोल डीजल के दाम मुख्य मुद्दे हो सकते हैं। इसके अलावा इन दिनों राम मंदिर निर्माण में कथित घोटाला भी चर्चा का मुद्दा बन सकता है।

बीजेपी सहित सभी दल पंचायत सदस्यों के साथ-साथ ब्लॉक प्रमुख के पदों पर ज्यादा से ज्यादा अपने उम्मीदवार को जिताने की कोशिश करेंगे। बीजेपी कुछ दिनों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती है। इस चुनावी जंग में एक बार फिर सपा और सत्ताधारी बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

Related posts

मुखर्जी, पीएम मोदी,  सोनिया, मनमोहन और राहुल ने दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

mahesh yadav

रविवार को सुलझ सकता है सुप्रीम विवाद, दीपक मिश्रा करेंगे वरिष्ठ जजों से बात

Rani Naqvi

दिल्लीः अफ्रीकी युवकों पर टैक्सी ड्राइवर को पीटने का आरोप

bharatkhabar