featured देश

रविवार को सुलझ सकता है सुप्रीम विवाद, दीपक मिश्रा करेंगे वरिष्ठ जजों से बात

supreme court judge

नई दिल्ली। सुप्रीम विवाद का देश में रविवार को तीसरा दिन है और घमासान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लेकिन जल्द ही इस विवाद को सुलझाने की उम्मीद जताई जा रही है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा रविवार को वरिष्ठ जजों से बात कर सकते हैं। बीते शनिवार को भी जजों और चीफ जस्टिस की मुलाकात की बात कही जा रही थी लेकिन तीन जज जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस रंजन गोगोई दिल्ली से बाहर थे। ये जज रविवार शाम तक दिल्ली लौट आएंगे। ऐसे में ये मुलाकात शाम को हो सकती है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को कटघरे में खड़ा करने वाले चार जजों में से दो, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने विवाद के बाद कल चुप्पी तोड़ी। दोनों ने ऐसे संकेत दिए हैं जिससे विवाद के सुलझने के आसार दिख रहे हैं।

supreme court judge
supreme court judge

बता दें कि कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए जस्टिस गोगोई ने मीडिय से कहा कि कोई संकट नहीं है. उधर कोच्चि में जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा, ”हमने एक मुद्दा उठाया। अब जब मामला सामने आया है तो इसका हल भी निकल सकेगा। ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें किसी बाहरी की मध्यस्थता की जरूरत है। ये न्यायपालिका का अंदरूनी मामला है और अंदर ही इसे सुलझा लिया जाएगा। संस्था के भीतर सुधार की जरूरत है। न्यायपालिका में लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए हमने ये कदम उठाया। हमें उम्मीद है कि इससे सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन में अधिक पारदर्शिता आएगी।

वहीं बीते शनिवार चीफ जस्टिस के घर पहुंचे पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सरकार इसे जजों का अंदरूनी मामला बता रही थी लेकिन बीते शनिवार अचानक पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र अचानक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के घर पहुंच गए। ये अलग बात है कि 5 मिनट तक घर के बाहर रहने के बाद नृपेंद्र मिश्र बिना मिले लौट गए। कांग्रेस के साथ साथ जानकारों ने भी इस पर सवाल उठा दिए।

साथ ही इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 4 सबसे सीनियर जजों ने मीडिया के सामने आकर चीफ जस्टिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। आरोप लगा कि चीफ जस्टिस पसंद के जज के पास केस भेजते हैं और जज लोया की मौत के केस में मनमानी की गई। चार जजों के इन आरोपों से हड़कंप मच गया। विवाद सुलझने की उम्मीद दिख रही है लेकिन कब विवाद सुलझेगा ये तय नहीं है।

Related posts

Mahashivratri: भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की लगी होड़, मनकामेश्वर मंदिर लगा लोगों का तांता

Neetu Rajbhar

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धरना कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने 30 अक्टूबर तक धरना किया स्थगित

Rani Naqvi

आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

Breaking News