featured यूपी

लखनऊ: डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा, 50 मोहल्लों को किया गया चिन्हित

जलभराव लखनऊ: डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा, 50 मोहल्लों को किया गया चिन्हित

लखनऊ। लगातार हुई बारिश के बाद राजधानी में मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बारिश के कारण जगह-जगह पानी एकत्र हो गया है, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां शुरू कर दी।

स्वास्थ विभाग में उन मोहल्लों को चिन्हित किया है, जहां पर डेंगू मलेरिया फैलने का खतरा ज्यादा है। ऐसे संवेदनशील मोहल्लों की संख्या 50 के करीब बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जनवरी महीने से अब तक 32 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग जुलाई महीने से संचारी रोग अभियान की शुरुआत करेगा। उसके बाद जहां पर जलभराव मिलेगा, उन इलाकों को चिन्हित कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाएगा।

जिन मोहल्लों को मलेरिया व डेंगू के लिहाज से अतिसंवेदनशील माना जा रहा है। उनमें खदरा, फैजुल्लागंज, अलीगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर, त्रिवेणी नगर तथा कृष्णा नगर समेत 50 मोहल्ले शामिल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन मोहल्लों में निर्माण कार्य चल रहा है, वह मच्छर जनित रोगों के लिहाज से संवेदनशील है, जहां निर्माण कार्य होता है, वहां जगह-जगह जलभराव रहता,ऐसी जगहों पर मच्छर आसानी से पनपते हैं।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में डेंगू पीड़ित रोगियों के लिए बेड आरक्षित कर दिया गया है,जहां पर मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Related posts

अलीगढ़: मौसेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

समस्याओं से निपटने के लिए किसानों को जल्द राहत पैकेज दे सकती है मोदी सरकार

Rani Naqvi

दिल्ली में 1 जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर लगा प्रतिबंध, DPCC ने जारी किए आदेश

Neetu Rajbhar