featured यूपी

प्रतापगढ़ में पत्रकार की मौत पर मायावती ने जताया दुख, सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

प्रतापगढ़ में पत्रकार की मौत पर मायावती ने जताया दुख, सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

लखनऊ: रविवार को प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या के मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्विट कर शराब माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोला है। मायावती ने कहा यूपी में शराब माफियाओं का आतंक किसी से छिपा नहीं है।मायावती ने प्रतापगढ़ के पत्रकार की मौत पर दुख प्रकट किया है। मायावती ने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है।

 

रविवार की हुई थी सदिग्ध मौत

रविवार को रात 10 बजे करीब एक बड़े टीवी चैनल के प्रतापगढ़ के रिपोर्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में मामले को हादसा बताया था। लेकिन कुछ टीवी पत्रकारों और विपक्ष की पार्टियों ने सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

प्रियंका गांधी ने ट्विट कर मामले की निंदा की

मायावती से पहले प्रियंका गांधी भी इस मामले पर सरकार और यूपी की व्यवस्था पर हल्ला बोल चुकी है। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी की भी मांग की है। प्रतापगढ़ के पत्रकार की मौत के बाद यह राजनीति होता जा रहा है। अब देखना यह है कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है।

Related posts

व्हाइट हाउस ने किया साफ, उत्तर कोरिया मुलाकात से पहले करे वादे पूरे

Vijay Shrer

गुजरात-हिमाचल प्रदेश से लेकर यूपी निकाय चुनाव तक बीजेपी की परीक्षा, कांग्रेस का भविष्य भी होगा तय

Arun Prakash

बिहार,असम और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात बिगड़े

piyush shukla