Breaking News यूपी

लौटेगी उत्तर प्रदेश की हरियाली, वन महोत्सव पर 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

लौटेगी उत्तर प्रदेश की हरियाली, वन महोत्सव पर 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई महीने में होने वाले वन महोत्सव के लिए विशेष तैयारियां कर ली हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में कुल 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है, इसके लिए वन विभाग की टीम को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से पौधारोपण अभियान की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि समय रहते पौधों की नर्सरी और अन्य कार्य भी पूरा कर लिया जाए, जिससे आगे की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके। पौधारोपण के लिए ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्र और अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा। एक्सप्रेस वे, हाईवे, सड़क,  राजकीय भूमि और अन्य उपयुक्त स्थलों का चयन किया जाएगा।

जन सहभागिता पर विशेष जोर

वन महोत्सव को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आम लोगों से भी आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। अलग-अलग विभागों के बीच समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की योजना है। इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि ऐसे सभी वृक्ष जो 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें चिन्हित करके हेरिटेज ट्री के रूप में संरक्षित किया जाएगा। दौरान वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश विगत वर्षों में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाला पहला राज्य बना।

Related posts

राहुल गांधी के दौरे से पहले सिख समुदाय ने लगाये, लखनऊ समेत कई शहरों में पोस्‍टर

Kalpana Chauhan

अभिनेता चिरंजीवी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क पहने सीएम से की थी मुलाकात

Hemant Jaiman

लोहिया संस्थान से मृत कोरोना मरीज का मोबाइल, रुपए चोरी

sushil kumar