featured यूपी

कोरोना रोधी टीके को लगाने के बाद शरीर बना चुम्बक,कुछ ऐसी थी कहानी

nashik 1 कोरोना रोधी टीके को लगाने के बाद शरीर बना चुम्बक,कुछ ऐसी थी कहानी

लखनऊ। कोरोना रोधी टीका के बाद शरीर में चुंबकीय गुण उत्पन्न हो गए, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा दावा नासिक के एक व्यक्ति ने किया है। उसने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें उसके शरीर पर धातु के सामान चिपके हुए दिखाई पड़ते हैं।

सोशल मीडिया में इस तरह की खबर आने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का दावा सरासर गलत है। इसे टीकाकरण से जोड़ना उचित नहीं है। लेकिन फिर भी पूरी जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सबके सामने होगी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस तरह का दावा करना उचित नहीं है, क्योंकि मौजूदा दौर में महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान ही हमें राहत दिला सकता है। टीकाकरण कोरोना वायरस के खिलाफ महत्वपूर्ण हथियार है, जिससे हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।

इस दावे को लेकर नासिक के जिला चिकित्सा अधिकारी पूरे मामले की जांच विशेषज्ञों से करा रहे हैं।

यह दावा है

नासिक के रहने वाले अरविंद सोनार जिनकी उम्र तकरीबन 71 साल बताई जा रही है,उन्होंने दावा किया है कि वैक्सीन की डोज लेने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय गुण पैदा हो गए और लोहे धातु के बनने सामान उनके शरीर से चिपकने लगे। सोशल मीडिया में वायरल फोटो में अरविंद सोनार के शरीर पर सिक्के, चम्मच आज चिपके हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन विशेषज्ञ इस तरह की बातों को अफवाह बताते हैं। सिक्के चिपकने का कारण कुछ और हो सकता है।

पहेली बना अजीबो गरीब मामला

मीडिया में आयी खबरों की मानें तो यह मामला डाक्टरों के लिए भी पहेली बन गया है। लेकिन डाक्टर यह बात लगातार कह रहे हें कि कोरोना रोधी टीका लगवाने के बाद शरीर में चुंबक के गुण पैदा हो जान संभव नहीं है। यह घटना शोध का विषय है,जांच के बाद ही उचित जानकारी सामने आ सकेगी। जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि शरीर में चुंबकीय गुण पैदा होने के क्या कारण होंगे।

Related posts

केंद्र की दिशाहीन नीति से ग्लोबल टेंडर निकालने को मजबूर हुए राज्य: प्रियंका गांधी

sushil kumar

29 जनवरी 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

आतंक का सरगना हाफिज सईद किया गया नजरबंद!

piyush shukla