featured यूपी

सोमवार से गंगा की लहरों में फर्राटे भर सकेंगे नाविक, इन शर्तों के साथ मिली छूट

सोमवार से गंगा की लहरों में फर्राटे भर सकेंगे नाविक, इन शर्तों के साथ मिली छूट

वारणसीः प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद दुकानें और मंदिर खुल गए हैं। अब गंगा नदी में नाव चलाने वाले नाविकों को भी नाव संचालन की छूट मिल गई है। सोमवार से गंगा की लहरों के बीच पर्यटक नौकायन कर सकेंगे। नदी में फिर से नाव संचालन की छूट मिलन के कारण घाटों पर फिर से रौनक देखने को मिलेगी। साथ ही पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।

एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी में नाव चलाने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन सभी नाविकों को नाव के संचालन से पहले वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि गंगा में नाव संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। साथ ही वीकेंड लॉकडाउन में नाव का संचालन नहीं किया जायेगा।

जहां एक ओर लंबे समय से ठप्प पड़े नाविकों के रोजगार को छूट मिली है, तो वहीं पर्यटकों को भी एक बार फिर से गंगा की लहरों के बीच सफर करने का मौका मिलेगा। नाव संचालन की छूट के कारण नाविक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Related posts

पाकिस्तानःगुलाब सिंह ने सिद्धू से की अपील,कहा अपने दोस्त से बात करके दोबारा बहाल करवा दो

mahesh yadav

Jammu Kashmir: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 15 जगहों पर मारा छापा,

Rahul

घटियापन पर उतरा नेपाल, भारत के लिए चीन से लड़ रहे गोरखा सेना को वापस बुलाया..

Mamta Gautam