featured देश

अनलॉक होते ही महाराष्ट्र में बढ़े केस, 24 घंटे में 12207 केस, 393 मरीजों की मौत

maharashtra unlock अनलॉक होते ही महाराष्ट्र में बढ़े केस, 24 घंटे में 12207 केस, 393 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में अनलॉक के बाद से एक बार फिर संक्रमण में रफ्तार आने लगी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 हजार 207 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 11 हजार 449 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। तो वहीं 393 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

नए संक्रमित मरीजों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 लाख 76 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से 56 लाख 8,753 लोग ठीक हो चुके हैं। जबककि 1 लाख 3 हजार से ज्यादा मरीजों की जान चली गई। अगर एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में 1 लाख 60 हजार 693 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई में 600 से मरीजों की पुष्टि

अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटे में 600 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 22 लोगों की जान चली। हालांकि इस दौरान 768 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

राज्य में बुधवार को 10 हजार 989 नए मामले दर्ज किए गए थे। और 261 मरीजों की मौत हो गयी थी। इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 के 10,891 नए मामले आए थे और 295 लोगों की मौत हो गयी थी। लेकिन गुरुवार को ये संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुंच गई। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद महाराष्ट्र ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में कई जगहों पर भीड़ देखी गई है। जिसके कारण नए केस में इजाफा देखने को मिला है

Related posts

राजनाथ ने पाकिस्तान से कहा, ‘आतंकवादियों का महिमामंडन न करें’

bharatkhabar

कांग्रेस को वोट देने का मतलब ही नहीं बनता- शंकर सिंह वाघेला

Pradeep sharma

यूपी: अब लगेगी कोरोना पर लगाम, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 24 घंटे रहेंगे चालू, 10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज

Saurabh