featured दुनिया देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

पूरी दुनिया में ठप हुआ इंटरनेट, वेबसाइट पर दिखा रहा एरर कोड, जानें वजह

enternnet पूरी दुनिया में ठप हुआ इंटरनेट, वेबसाइट पर दिखा रहा एरर कोड, जानें वजह

दुनियाभर की बड़ी वेबसाइट्स के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। उसमें Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow जैसी बड़े इंटरनेशनल चैनल्स की वेबसाइट भी लिस्ट में जो क्रैश हुई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी समेत कई लोकप्रिय वेबसाइट्स अभी एक आउटेज का सामना कर रही हैं।

दुनिया भर में ऐक्सेस करने में मुश्किल

पिछले आधे घंटे से इन वेबसाइट्स को दुनिया भर में ऐक्सेस करने में मुश्किल हो रही है। पेज पर एरर 503 दिख रहा है। और ऐक्सेस नहीं हो रहा है। वेबसाइट क्रैश की वजह CDN में आई दिक्कत बताई जा रही है। आमतौर पर एक अहम इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर के कारण इस तरह का आउटेज देखने को मिलता है।

यूजर्स को लगातार एरर दिखाई दे रहा

बता दें कि इसमें मशहूर मीडिया कंपनी न्यूयॉर्क टाइम्स और यूके गवर्नमेंट की वेबसाइट भी काम नहीं कर रही है। ये वेबसाइट्स लोड नहीं हो रही हैं और यूजर्स को लगातार एरर दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये परेशानी क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी Fastly के कारण आई जो इन वेबसाइट्स को सर्विस देती है। वेबसाइट को खोलने पर एरर कोड 503 दिखा रहा है।

CDN में आई टेक्निकल खराबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े न्यूज वेबसाइट्स CDN में आई टेक्निकल खराबी के चलते डाउन हुईं। हालांकि इसको लेकर अभी तक पुख्ता तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। रॉयटर्स ने आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के हवाले से जानकारी दी कि करीब 21000 रेडिट यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की दिक्कतों को लेकर रिपोर्ट किया। इसके अलावा 2000 से ज्यादा यूज़र्स ने अमेज़न इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों के बारे में रिपोर्ट किया।

CDN सर्वर पर Cached किया जाता

बता दें कि CDN प्रॉक्सी सर्वर के रूप में काम करते हैं, और कुछ डेटा को अंतिम यूजर्स के जितना संभव हो सके Cache करते हैं। जैसे की  मीडिया कंटेंट को अक्सर आपके पास के एक CDN सर्वर पर Cached किया जाता है। ताकि जब भी कोई यूजर वेब पेज लोड करे तो उसे ओरिजिनल सर्वर पर लाने की आवश्यकता न हो।

ये वेबसाइट्स हुईं हैं बंद

जो वेबसाइट्स फिलहाल काम नहीं कर रही उनमें stackoverflow, कोरा, एमेजॉन वेब सर्विस, शोपिफाई, ट्विटर, रेडिट, ट्विट्च, गिटहब, एमेजॉन, Vimeo, मेगा, एयरेटल, पेपाल, यूट्यूब, स्पीडटेस्ट, फ्रीफायर, गूगल मीट, जियो, गगूल मैप्स, गगूल, Spotify, गगूल ड्राइव, इंस्टाग्राम, वोडाफोन, एक्साइटेल, बीएसएनएल, वॉट्सऐप, लाइन, Hulu, जीमेल, नेटफ्लिक्स, एक्ट, आइडिया शामिल हैं।

Related posts

4 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

Assembly Election 2023 Live Update: इन राज्यों में चुनावी रुझान आए सामने, जानिए कौन चल रहा आगे

Rahul

गुजरात: EC ने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई

Rani Naqvi