featured यूपी

अब घर बैठे होगी टीबी की जांच और मुफ्त में दी जायेगी दवाई, डायल करें ये नंबर

अब घर बैठे होगी टीबी की जांच और मुफ्त में दी जायेगी दवाई, डायल करें ये नंबर

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में अब टीबी मरीजों को घर बैठे दवाई मिलेगी। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाने के लिए टीबी मरीजों के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब मरीजों को सिर्फ एक कॉल करना होगा और घर बैठे टीबी की जांच व दवाई मिलेगी।

क्षय रोग अधिकारी रामेश्वर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना और ब्लैक फंगस से टीबी मरीजों को ज्यादा खतरा है। ऐसे में जिले के हर ब्लॉक में दो से तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इनपर कॉल करके मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। साथ ही एक महीने तक की टीबी की दवाई भी घर बैठे मंगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर जांच में किसी मरीज में टीबी की पुष्टि होती है तो उसका मुफ्त में इलाज किया जायेगा और साथ ही हर महीने दवा के लिए पांच सौ रुपए दिए जायेंगे।

परामर्श के लिए डायल करें ये नंबर-
  • डॉ. विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग केंद्र – 9839212329
  • डॉ. शमीम अंसारी, बीआरडी मेडिकल कालेज – 9359724433
  • डॉ. सुनील सिंह, जिला क्षय रोग केंद्र – 6388353538
निजी अस्पताल वाले यहां करें संपर्क-
  • अभय नारायण मिश्रा, जिला क्षय रोग केंद्र – 9125765273
  • मिर्जा आफताब बेग, जिला क्षय रोग केंद्र – 9454580562
दवा के लिए यहां करें संपर्क-
  • गोविंद कुमार, जिला क्षय रोग केंद्र – 9455366250

Related posts

कांग्रेस नेता का सवाल- आखिर क्यों लाशों पर राजनीति कर रही भाजपा

Shailendra Singh

समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाएंगे वनटांगिया : योगी

Rani Naqvi