Breaking News featured यूपी

अखिलेश की बेतुकी बात, कहा हम भाजपा के टीके के खिलाफ, मगर सरकार के टीके का स्वागत…

अखिलेश की बेतुकी बात, कहा हम भाजपा के टीके के खिलाफ, मगर सरकार के टीके का स्वागत

लखनऊ: कोरोना काल में तमाम तरह की अटकलों पर पीएम मोदी ने वीराम लगा दिया। पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि 21 जून से सभी का टीकाकरण फ्री में होगा। फ्री टीकाकरण यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश   यादव एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए है।

दरसल अखिलेश ने कुछ समय पहले कहा था कि वह बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। अखिलेश के इस  बायन की काफी आलोचना हुई थी। कल अखिलेश यादव के पिता पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवाई थी। इस बातपर भी अखिलेश यादव को काफी ट्रोल किया गया था

वैक्सीन लगवाएंगे अखिलेश

आज अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर एक ट्वीट किया अखिलेश यादव ने कहा जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।

भारत सरकार के टीके का स्वागत

अखिलेश यादव ने कहा वह भारत सरकार के टीके का स्वागत करते है। अखिलेश ने कहा हम भी टीका लगवाएंगे। वैक्सीन की कमी से जो लोग टीका नहीं लगवा पाए वह भी वैक्सीन लगवाऐ।

Related posts

केरल की बाढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय आपदा मांग को केंद्र सरकार ने ठुकराया

mahesh yadav

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में घर के बाथरूम में दो लाशे मिलने से फैली सनसनी

Rani Naqvi

नोएडा वालों को अभी नहीं मिलेगी राहत, 30 जून तक लागू धारा 144

Aditya Mishra