featured यूपी

9-10 महीने से नहीं मिला सरकारी अनुदान, गौशाला में भूख से बिलखने पर मजबूर गौवंश

9-10 महीने से नहीं मिला सरकारी अनुदान, गौशाला में भूख से बिलखने पर मजबूर गौवंश

मथुराः प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां एक और गायों को लेकर हमेशा सजग रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर मथुरा जिले के चौमुंहा ब्लॉक की बनी गौशाला में चारे कि किल्लत होने से गाय भूख से बिलख रही हैं।

अस्थाई गोवंशों की देख-रेख के लिए मिलने वाला सरकारी अनुदान पिछले 9-10 महीने से नहीं मिला है। जिसकी वजह से गौशाला में चारे का संकट खड़ा हो गया है। गौशाला संचाकल का कहना है कि चारे की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सचिव से लेकर डीएम तक कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

वहीं जब इस बारे में अकबरपुर अस्थाई गौशाला में सरकारी अनुदान न मिलने का कारण एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने ब्लॉक सचिव और मुख्य वैटनरी अधिकारी के कार्य क्षेत्र में मामला होने की बात कह कर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

Related posts

यमन में आर्मी कैंप पर हमला, 40 लोगों की मौत

bharatkhabar

राज कुंद्रा पोर्नाेग्राफी केस मामला: कुंद्रा की बेल पर फैसला आज, शर्लिन चोपड़ा ने बढ़ाई राज की मुश्किलें

Rahul

नाइट क्लब में पहुंचे राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल, BJP हुई हमलावर

Rahul