featured मनोरंजन

28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पहलाज निहलानी, रेस्टोरेंट पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पहलाज निहलानी, रेस्टोरेंट पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक पहलाज निहलानी 28 दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। निहलानी करीब 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पिछले महीने अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी और उनकों खून की उल्टी हुई थी।

ठीक होने के बाद उन्होने एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करने की बात की है। निर्देशक का कहना है कि एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद उनकी तबियत खराब हुई थी। अब वह रेस्टोरेंट पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

निर्देशक ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि एक महीने पहले मेंरे घर एक फिल्म युनिट के लोग घर आए थे। इन सभी मेहमानों के लिए मैंने खाना ऑर्डर किया था जिसे खाने के बाद मैं बीमार पड़ गया था। आगे बताते हुए निलहानी ने कहा मैं कभी बाहर का खाना नहीं खाता हूं।

तबियत खराब होने के बाद मैं नानावती के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोविड के वजह से मुझसे कोई मिल भी नहीं सकता था। प्रहलाद करीब 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे

प्रहलाद ने कहा मैं इस रेस्टोरेंट पर कानूनी कार्रवाई करूंगा। यह खाना मेंरी जिदंगी का अंतिम खाना हो सकता था। मैं लोगों को भी सलाह देता हूं कि खाना घर पर ही बनाकर खाएं।

Related posts

‘गुलाब जामुन’ में काम के लिए ऐश्वर्या ने कर दी मना

Srishti vishwakarma

दक्षिण तटों पर पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश से एक की मौत

bharatkhabar

INDvsSL: टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, कल टला था मैच

pratiyush chaubey