दुनिया

चीन ने मौसम उपग्रह ‘युन्हे-1’ को अंतिरक्ष में भेजा

China Magi storm will knock soon चीन ने मौसम उपग्रह 'युन्हे-1' को अंतिरक्ष में भेजा

जिउक्वान। चीन ने जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से शनिवार को मौसम संबंधी उपग्रह ‘युन्हे-1’ अंतिरक्ष में भेजा। इस उपग्रह को सुबह 7.14 बजे प्रक्षेपित किया गया। युन्हे-1 को लां मार्च-2डी रॉकेट ने युन्हे-1 को अंतरिक्ष में स्थापित किया। यह लांग मार्च-2डी का 240वीं उड़ान रही। शंघाई अकादमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी ने इस उपग्रह को डिजाइन किया। इसका उपयोग वायुमंडलीय पर्यवेक्षण, समुद्री और अंतरिक्ष माहौल पर नजर बनाए रखने, आपदा बचाव एवं शमन और वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किया जाएगा।

china-magi-storm-will-knock-soon

 

Related posts

रासायनिक हमले रूके नहीं तो करेंगे सैन्य कार्रवाई : व्हाइट हाउस

Anuradha Singh

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

Rahul

इन 2 वैज्ञानिकों को मिला रसायन का नोबेल पुरस्कार

Samar Khan