यूपी

लखनऊ: कोरोना वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

लखनऊ: कोरोना वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

लखनऊ: राजधानी स्थित माल ब्‍लॉक की अटारी ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह लगातार सक्रिय हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से विजय पाकर अब तीसरी लहर से कैसे बचा जाए, वह इसकी तैयारियों में जुट गई हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को प्रधान संयोगिता सिंह ने डॉक्टर और ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर रूप रेखा तैयार की। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकर करने का काम भी किया।

lucknow mall लखनऊ: कोरोना वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

 

सबसे पढ़ी-लिखी प्रधानों में एक हैं संयोगिता सिंह

ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह राजधानी में सबसे पढ़ी लिखी प्रधानों में एक हैं। उन्‍होंने नवी मुंबई के इंडिया यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल से एमबीए (ह्युमेन रिसोर्स ऑफ मार्केटिंग) किया है। यही नहीं उन्होंने आइडिया, स्टैंडर्ड चर्टर बैंक जैसी बड़ी कम्पनियों में सेवाएं दी हैं।

संयोगिता सिंह की 12वीं तक की पढ़ाई भी विज्ञान विषय से कॉन्वेंट कालेज में हुई हैं। वह बताती हैं कि उनका लक्ष्य जरूरतमंदों को पेंशन, राशनकार्ड और आवास व शौचालय की सुविधाओं से आच्छादित करना है। यह काम छह माह में पूरा करना है। गांव में एक शादी घर बनाएंगे। इसके साथ ही प्रयास रहेगा कि गांव में कोई कॉलेज खुल जाए।

संयोगिता सिंह की बड़ी सोच और बड़ा लक्ष्य

संयोगिता सिंह कोई साधारण महिला नहीं अटारी राजा बलवीर सिंह की बहू हैं। वह अटारी के गरीबों दलितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के साथ-साथ हर समस्या में उनके साथ खड़ी हैं। वह बड़ी सोच और बड़े लक्ष्य के साथ ग्राम अटारी को हर प्रकार की सुविधाओं से लैस करने पर काम कर रही हैं।

Related posts

आगराः डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, 4 लोगों ने मौके पर ही तोड़ दम

Shailendra Singh

Govardhan: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लगाएंगे 18वां दिव्य अलौकिक छप्पन भोग, श्री गिर्राज जी से लेंगे आशीर्वाद

Rahul

अयोध्या में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अगली कारसेवा होगी पर गोली नहीं चलेगी

Rahul