featured राज्य

यूपी: दुकान पर काम करते हुए कोरोना से मृत्यु और संक्रमित होने वालों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, यह दो प्रमाण पत्र होने जरूरी…

यूपी: दुकान पर काम करते हुए कोरोना से मृत्यु और संक्रमित होने वालों मिलेंगे 20 हजार, यह दो प्रमाण पत्र होने जरूरी...

यूपी (लखनऊ): कोरोना काल जिन दुकानदारों ने जान गंवाई है। ऐसे दुकानदारों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। कोरोना से जिन दुकानदारों की मौत हुई है और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपए कम है। साथ ही दुकान संचालक को यह प्रमाणपत्र देना होगा।

परिजनों को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। www.skpuplabour.in वेबसाइट पर आधार कार्ड और बैंक खाते के साथ प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह सहायता श्रम विभाग के श्रम कल्याण परिषद ने मृतकों के परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि के तहत 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।

श्रम विभाग के श्रम कल्याण परिषद के अनुसार जो भी श्रमिक कोरोना से संक्रमित हुए है उनको 28 दिन का अवकाश दिया जाएगा और उनके वेतन भी में भी कटौती नहीं की जाएगी। यह नियम ऐसे संस्थानों और कारखानों पर लागू होगा जहां श्रमिक अधिनियम कानून लागू है। कोरोना से जूझ रहे श्रमिकों को इस मदद से लाभ की उम्मीद है।

Related posts

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन

mahesh yadav

चोरो ने चोरी की पुलिस वालो की स्कार्पियो कार, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

Aman Sharma

आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, 17 लोगों की मौत, 100 लोग लापता

Rahul