featured उत्तराखंड

इंदिरा हृदयेश के आवास पर व्यापारियों का प्रदर्शन, आर्थिक पैकेज देने की मांग की

Capture 5 इंदिरा हृदयेश के आवास पर व्यापारियों का प्रदर्शन, आर्थिक पैकेज देने की मांग की

ankit इंदिरा हृदयेश के आवास पर व्यापारियों का प्रदर्शन, आर्थिक पैकेज देने की मांग कीअंकित साह, संवाददाता, हल्द्वानी

व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने और लॉकडाउन को खत्म करने की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनका व्यापार ठप्प हो चुका है। और वह आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। लिहाजा हम सरकार से व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हैं।

‘भुखमरी की कगार पर पहुंचे व्यापारी’

बता दें व्यापारियों का कहना है की सरकार को लॉकडाउन को जल्द से जल्द समाप्त कर मार्केट को खोलने पर विचार करना चाहिए। क्योंकि जितनी देरी होती जाएगी व्यापारियों को उतना ही आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि एक तरफ कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। दूसरी ओर कर्ज के बोझ तले दबा व्यापारी बाजार बंद होने से भुखमरी की कगार पर जा रहा है।

‘व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा’

वहीं व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कल से व्यापारियों को बाजार खोलने में राहत देने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा की इस विषय पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Related posts

अल्मोड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समारोह कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया सम्मानित

Rahul

ग्रेटर नोएडा से एनएच मेमोरियल ड्राइव रैली को थल सेना अध्यक्ष एमएम नरवाणे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rani Naqvi

दुबलेपन से निजात दिलायेगी बासी रोटी, जानिए कई फायदे

Aditya Mishra