featured यूपी

लखनऊः कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज करवाए सरकार- अखिलेश

लखनऊः कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज करवाए सरकार- अखिलेश

लखनऊः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकोने को लेकर हुए खर्चे का हिसाब मांगा साथ ही ब्लैक फंगस का सभी वर्गों को मुफ्त में इलाज देने की बात कही।

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी अपने हमले तेज कर रही है। जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायवती सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना कर रही हैं, तो वहीं अखिलेश यादव को सरकार का कोई भी काम पसंद नहीं आता है।

सपा मुखिया अखिलेश ने सूबे की योगी सरकार से संक्रमण रोकने पर हुए खर्चे का हिसाब बिल के साथ मांगा है। प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का दर्जा प्राप्त किए अखिलेश ने सरकार से पूछा है कि आपने कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में भी कराने को कहा था। जनता को आप बताएं कि आपने कितने बिलों का भुगतान किया है। सभी भुगतान बिलों का आंकड़ा सामने रखें।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि वह जनता का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवायेगी। सभी इलाज का खर्चा दिया जायेगा। तो अब सरकार बताए कि उसने कितने बिलों का भुगतान किया। अखिलेश ने ये भी लिखा कि कोरोना से उबरने वाले लोग अब ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। सरकार अब इनके भी इलाज मुफ्त में करवाने की घोषणा करें।

आंतरिक खींचतान पर भी बोला हमला

बता दे कि अखिलेश ने बीते बुधवार को सरकार व पार्टी के भीतर चल रही आंतरिक खींचतान को लेकर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के आंतरिक कलह की वजह से राज्य का कामकाज ठप्प पड़ गया है। निर्णय लेने में देर की वजह से योजनाएं ठप पड़ गई हैं।

Related posts

कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमा, शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीट

lucknow bureua

पोस्टर बवाल: फर्जी है अखिलेश और मायावती के साथ का पोस्टर- बसपा

Pradeep sharma

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अखनूर में चली अंधाधुध गोलीबारी

shipra saxena