featured यूपी

एक ट्वीट के बदले दो रुपए वाले वायरल ऑडियो की खुली पोल! पूर्व IAS पर केस दर्ज

एक ट्वीट के बदले दो रुपए वाले वायरल ऑडियो की खुली पोल! पूर्व IAS पर केस दर्ज

लखनऊः दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट करने के बदले दो रुपए के भुगतान वाला ऑडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर अब कानपुर के कल्याणपुर थाने में पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह सहित 3 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। बता दें कि रावतपुर निवासी अतुल कुशवाहा ने ये केस दर्ज कराया है।

ज्ञात हो कि वायरल ऑडियो में अतुल के नाम का भी जिक्र किया गया है, जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया गया है। अतुल का आरोप है कि वायरल ऑडियो के जरिए उन्हें, सरकार और सीएम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले को आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रावतपुर के सैय्यदनगर निवासी अतुल कुशवाहा का दावा है कि इस ऑडियो में उनका नाम है। पुलिस से शिकायत में अतुल ने बताया कि पुनीत सैनी ने हिमांशु सैनी नाम के व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए दो रुपए के ट्वीट वाली बात कही थी। एक साजिश के तहत पूर्व आइएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वायरल किया है। ये सबकुछ सीएम और सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

गौरतल है कि दो दिन पहले पूर्व आइएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ऑडियो ट्वीट किया था, जिसमें सीएम योगी के समर्थन में ट्वीट करने पर दो रुपए देने की बात कही थी। दावा किया जा रहा था कि ये ऑडियो सीएम के सोशल मीडिया संभालने वाली दो कर्मचारियों के बीच की बात है।

Related posts

भाजपा के असंतोष की फाइल दिल्ली ले गए संतोष, अब संघ तैयार करेगा मिशन-2022 का ब्लूप्रिंट

Pradeep Tiwari

राजस्थान के अजमेर में हुई बस और डंपर की टक्कर, 6 की मौत और 21 घायल

mohini kushwaha

राजनांदगांव जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

Rani Naqvi