September 26, 2023 8:42 pm
featured यूपी

लखनऊ: बड़े मंगल पर इंस्पेक्टर ने मंदिर में नहीं होने दी मूर्ति स्थापना, पुजारी से की अभ्रदता!

breaking news लखनऊ: बड़े मंगल पर इंस्पेक्टर ने मंदिर में नहीं होने दी मूर्ति स्थापना, पुजारी से की अभ्रदता!

लखनऊ: लेखराज मार्केट में बड़े मंगल के अवसर धार्मिक स्थल पर हंगामा हो गया। यहां पुलिस इंस्पेक्टर पर मंदिर से मूर्ति हटाने का आरोप है। पुजारी द्वारा विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने उनसे अभद्रता भी , इस्पेक्टर की इसबात का विरोध करते हुए मौके पर कई पार्षद इकत्रित हो गए।

नहीं होने दी मूर्ति स्थापना

गाजीपुर थाना क्षेत्र के लेखराज मार्केट में एक मंदिर पुजारी ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है कि बड़े मंगल के अवसर मूर्ति की स्थापना की जा रही थी। तभी वहां इस्पेक्टर ने पहुंचकर मूर्ति स्थापना का कार्य रुकवा दिया। इस्पेक्टर की इस बात का जब पुजारी ने विरोध किया तो इस्पेक्टर ने उनके साथ अभ्रदता की।

पार्षद पर मुकदमा दर्ज

इस्पेक्टर ने जब मूर्ति स्थापना का कार्य रुकवा दिया तो वहां के लोगों में भारी रोष था। मौके पर कई पार्षद भी पहुंच गए और इस्पेक्टर का विरोध किया। अभी पुलिस ने कोविड नियमों के तहत पार्ष दिलीप श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

रन फॉर गुड गवर्नेन्स रेस को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिखाई झंडी

piyush shukla

Varanasi News: गंगा आरती के लिए रवाना हुईं ममता बनर्जी को दिखाये गये काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे

Rahul

प्रियंका की ससुराल से आई तस्वीरों को देख रह जाएंगे दंग,सास और बहू के बीच है वेमिसाल प्यार

mahesh yadav