featured Breaking News देश

भारत, जपान ने असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए

Modi jimcnj भारत, जपान ने असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए

टोक्यो| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के दौरान दोनों देशों ने शुक्रवार को असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी जारी की है।

modi-jimcnj

मोदी व आबे वार्षिक द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को यहां वार्षिक भारत-जपान द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक ट्वीट में कहा, “एक और भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता। प्रधानमंत्री आबे ने अपने कार्यालय कांतेई में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।मोदी और आबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मोदी गुरुवार को यहां पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने जापान के सम्राट अकीहितो से मुलाकात की।उन्होंने भारत-जापान नेताओं के मंच की एक बैठक में भी हिस्सा लिया और भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) तथा जापानीज बिजनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित दोपहर के एक भोज को भी संबोधित किया।बाद में जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा, अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं निवेश मंत्री हिरोशिगे सेको तथा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
यह पिछले दो साल में मोदी का दूसरा जापान दौरा है।

Related posts

राबड़ी ने नीतीश पर दागा सवाल, क्या मर चुकी है नीतीश की अतंरात्मा?

Vijay Shrer

जौनपुरः भाई ने की सगी बहन की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम में अधूरा सच आया सामने

Shailendra Singh

जेई की परीक्षा को रद्द करने की मांग, बीटेक अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की अपील

Shailendra Singh