featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल टूटा, डाइवर्ट किया गया रूट

pull अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल टूटा, डाइवर्ट किया गया रूट

Nirmal Almora अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल टूटा, डाइवर्ट किया गया रूटनिर्मल उप्रेती,रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद की सीमा पर मौजूद और अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बना सालों पुराना क्वारब पुल का गार्डर टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। और पुल के बीचों-बीच बड़ा सा गड्ढा बन गया है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए ऐतिहातन पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।

Capture 1 अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल टूटा, डाइवर्ट किया गया रूट

पुल टूटने से लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि अल्मोड़ा को नैनीताल जनपद से जोड़ने वाला कोसी नदी पर बना क्वारब पुल सालों पुराना है। इस पुल एक छोर अल्मोड़ा जिले में जाता है, जबकि दूसरा छोर नैनीताल जिले में। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का ये पुल अलमोड़ा-पिथौरागढ़ जिले के लिए भी काफी महत्वपूर्ण पुल है। जिसके द्वारा ही हल्द्वानी मंडी से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के लिए खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री और जरूरी रसद की नियमित आपूर्ति होती है।

रास्ते को किया गया डायवर्ट

मिली जानकारी के अनुसार जर्जर हो चुके इस पुल का बारिश के कारण अचानक गार्डर टूट गया था। वहीं अब रास्ता डायवर्ट कर खैरना बैरियर से वाहनों को रानीखेत होते हुए भेजा रहा है। वहीं अल्मोड़ा से आने वाले तमाम ट्रकों, माल वाहकों को वापस भेजा जा रहा है।

Related posts

गैरसैंण में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास की प्लानिंग के लिए कमेटी गठित: सीएम त्रिवेंद्र

Samar Khan

एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल से होंगे इवेंट्स

mahesh yadav

Chaitra Purnima: जानें क्या है चैत्र पूर्णिमा पर खास?  तिथि- समय, पूजा विधि को समझें

Saurabh