featured खेल

एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल से होंगे इवेंट्स

एसियन गेम्स एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल से होंगे इवेंट्स

इंडियन दल आज यानी कि 18 अगस्त से शुरू होने वाले 18वें एशियाई गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य केलिए कमर कस ली है। आपको बता दें कि एशियाई खेल-2018 इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में आयोजित किए जा रहे हैं।बता दें कि एशियन खेलों में 45 देशों के 11,000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ज्ञातव्य है कि एशियन गेम्स का समापन 2 सितंबर को होगा।बता दें कि आज भारत के समय के मुताबिक शाम साढ़े 5-बजे से उद्घाटन समारोह में भालाफेंक खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।

 

एसियन गेम्स एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल से होंगे इवेंट्स
एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल सेहोगे इवेंट्स

 

डब्ल्यूडब्ल्यूई अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना दम-खम दिखाएगी कविता देवी

ओपनिंग सेरेमनी का प्रसाण सोनी टीवी पर देखा जा सकता है

गौरतलब है कि ओपनिंग सेरेमनी का प्रसाण सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। रविवार से कई एशियाई खेलों की स्पर्धाओं की शुरुआत होगी।माना जा रहा कि एशियाई खेलों की तैयारियां काफी तनावपूर्ण रहीं है। जिसमें चयन संबंधित शिकायतों और अदालती कार्रवाई के अलावा हमेशा की तरह दल की संख्या 804 ‘एथलीट और अधिकारियों को मिलाकर’ को लेकर विवाद रहा है। सबसे अहम दल के साथ पहुंचे अधिकारियों की छवि पर उठे सवाल रहे।

चीन, जापान और कोरिया जैसे ताकतवर देशों की मौजूदगी में उसके लिए चुनौती काफी मुश्किल होगा

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सराहनीय प्रदर्शन के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों और उनके कोचों ने स्वीकार किया है कि चीन, जापान और कोरिया जैसे ताकतवर देशों की मौजूदगी में उसके लिए चुनौती काफी मुश्किल होगा।लेकिन इससे न तो उत्साह और न ही उम्मीदों में कमी आई है।भारत ने 2014 एशियाड में 11 स्वर्ण सहित 57 पदक प्राप्त किए थे। आपको बता दें कि इस बार 572 खिलाड़ियों के दल से इससे बेहतर की उम्मीद होगी।

गेम्स में  निशानेबाज मनु भाकेर से समेत पहलवान सुशील कुमार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल हैं

पदक दावेदारों में हरियाणा की 16 साल की निशानेबाज मनु भाकेर से समेत पहलवान सुशील कुमार, लगातार नई ऊंचाइयां पर पहुंचने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल हैं।दल में हिमा दास जैसी एथलीट मौजूद हैं जो अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।वहीं बेडमिंटन में पीवी सिंधु भी शामिल होगीं।

maheshkumar 2 2 एशियाई खेलों का जकार्ता में होगा उद्घाटन कल से होंगे इवेंट्स

महेश कुमार यदुवंशी  

Related posts

INDvsSL- ईशान किशन को मिल गया शानदार बर्थडे गिफ्ट, श्रीलंका के खिलाफ किया डेब्यू

Aditya Mishra

धूमधाम से मनाया गया मथुरा रिफाइनरी दिवस, रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

Rahul

जोरदार धमाके ने किया चौकाने वाला खुलासा, खुला तेल चोरी का राज

Rani Naqvi