Breaking News featured यूपी

यूपी के तीन और जिलों में हुआ अनलॉक, एक्टिव केस कम होने पर मिली राहत

यूपी के तीन और जिलों में हुआ अनलॉक, एक्टिव केस कम होने पर मिली राहत

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से तीन और जिलों को राहत दे दी है। यूपी में गाजीपुर, जौनपुर और लखीमपुरखीरी में भी लॉकडाउन में छूट दे दी गई है।

सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इन तीनों जिलों में एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई  है। अब इन तीनों जिलों में दुकानदारों को सप्ताह के पांच दिन दुकान खोलने में छूट दे दी गई है। दुकानदार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोल सकेंगे। नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी यहां भी जारी रहेगी।

प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया तेज

एक जून यानि आज से योगी सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने का एलान किया था। जिल जिलों में एक्टिव केस 600 से ज्यादा है वहां सख्ती बनाए रखने का आदेश दिया गया था। अब लखनऊ सहित सिर्फ 11 जिले ही बचे है जहां लॉकडाउन जारी है. सरकार ने कुल 64 जिलों में लॉकडाउ में छूट दे दी है।

Related posts

चाचा-भतीजे में पत्रकार झगड़ा लगा रहे हैं: अखिलेश यादव

bharatkhabar

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 454 अंक पर हुआ बंद

Rahul

फैजाबाद से एटीएस ने आईएसआई एजेंट समेत दो को दबोचा

Nitin Gupta