Breaking News यूपी

यूपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है आपके जिले में मौसम का हाल

यूपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है आपके जिले में मौसम का हाल

लखनऊ: पिछले दिनों मौसम का हाल प्रदेश भर बदल गया था, कई जगहों पर तेज बारिश और आंधी के हालात बन गए थे। एक बार फिर मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में यही आशंका जताई जा रही है। यूपी के कुल 14 जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बरेली, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और उन्नाव में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 11 जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है।

प्रशासन ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश

बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में सतर्कता बरतने की भी बात कही गई है। पिछली बार आंधी और तूफान के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ था। बिजली गिरने के कारण आग लगने और जानमाल के नुकसान का भी खतरा रहता है। इसीलिए आम लोगों से भी ऐसे माहौल में सुरक्षित रहने की बात कही जा रही है।

Related posts

अटल, मनमोहन, प्रतिभा, प्रणब को खाली करने पड़ सकते हैं अपने सरकारी बंगले

Breaking News

कंगना रनौत पर कार्रवाई से अयोध्या का संत समाज भड़का

Samar Khan

सीबीएसई में 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से होगी शुरु !

Rahul srivastava