featured देश

पीएम मोदी ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को किया लॉन्च (वीडियो)

sMATR CITY पीएम मोदी ने 'स्मार्ट सिटी मिशन' को किया लॉन्च (वीडियो)

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ के तहत शनिवार शाम यहां एक समारोह में विभिन्न ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ऐसी 84 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें पुणे के लिए 14 परियोजनाएं शामिल हैं।

चुने गए 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कॉन्फरेंसिंग की मदद से पुणे के समारोह स्थल से जोड़ा गया था, जहां इन शहरों के मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने अपने राज्य में स्मार्ट सिटीज के लिए अपनी योजनाओं का ब्योरा दिया और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की।

मोदी ने इस मौके पर पुणे के बाहरी इलाके में स्थित बेलवाड़ी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्मार्ट सिटीज पर एक एक्सपो का दौरा किया, ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ विषय पर एक प्रतियोगिता और एक ‘स्मार्ट नेट पोर्टल’ का उद्घाटन किया।

इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

(आईएएनएस)

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू

Trinath Mishra

महागठबंधन पर बोले नीतीश कुमार, जनता के लिए प्रतिबद्धताओं को करेंगे पूरा

piyush shukla

सपा कार्यालय पर ताला लगाकर दिल्ली के लिये रवाना हुये मुलायम

kumari ashu