featured यूपी

अलीगढ़ जहरीली शराब कांडः प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था जहरीला कारखाना

अलीगढ़ जहरीली शराब कांडः प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था जहरीला कारखाना

अलीगढ़ः जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं प्रशासन पूरी तरह से जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है। इस पूरे मामले में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। सैनिटाइजर की आड़ में कराखानों में केमिकल, रेक्टिफाइड स्पिरिट सप्लाई की जाती थी।

खुलासे में सामने आया है कि इन कारखानों में केमिकल, रेक्टिफाइड स्पिरिट से शराब तैयार की जाती थी। अंग्रेजी शराब में भी बड़ी मात्रा में मिलावट की जा रही थी। शराब मफियाओं ने गांव-गांव में अपनी ऐसी फैक्ट्रियां खोल रखी थी।

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में विजेंद्र कपूर का नाम उजागर किया है। विजेंद्र इन कारखानों में केमिकल, स्प्रिट सप्लाई का काम करता था। अलीगढ़ के पॉश इलाके विद्या नगर में विजेंद्र रहता है।

Related posts

पंखे से लटककर आत्महत्या करने वालों को रोकेगी ये रॉड, जानिए कैसे करती है काम

Shailendra Singh

फतेहपुर: बकरी और बाइक चोरी कर पूरे करते थे गर्लफ्रेंड के शौक, तीन गिरफ्तार

Shailendra Singh

51 दिनों बाद कश्मीर घाटी से हटा कर्फ्यू, राजनाथ सर्वदलीय टीम के साथ करेंगे दौरा

shipra saxena