Breaking News featured यूपी

फतेहपुर: बकरी और बाइक चोरी कर पूरे करते थे गर्लफ्रेंड के शौक, तीन गिरफ्तार

बकरी और बाइक चोरी कर पूरे करते थे गर्लफ्रेंड के शौक, तीन गिरफ्तार

फतेहपुर: जिले के तीन नव युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने और उनके शौक पूरा करने के लिए बकरी और बाइक चोरी करने लगे। चोरी से जो पैसा मिलता, उससे वह मंहगे से मंहगे गिफ्ट लाकर अपनी गर्लफ्रेंड को देने लगे।

इसके बाद जो पैसे बचता, उनसे ये बदमाश अपने शौक पूरे करते थे। शनिवार को फतेहपुर पुलिस ने ऐसे तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा, जो इस तरह के अपराध में शामिल थे। हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, लेकिन उसकी तलाश की जा रही है।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम पता रवि सिंह पुत्र सोनू सिंह आयु 19 वर्ष निवासी थाना गाजीपुर, वशिम सिंह पुत्र अजीत सिंह आयु 18 वर्ष निवासी थाना गाजीपुर, टिर्रा पुत्र जुल्फिकार आयु 20 वर्ष निवासी कुवांरपुर थाना मलवां बताया है। जबकि एक अन्य आरोपी नीरज पुत्र बंटा सिंह निवासी थाना गाजीपुर फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक के साथ कॉन्स्टेबल हरीश कुमार, अंकुर मिश्र, बोबी सिंह और राजकुमार शामिल हैं।

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर

जिले में औंग थाना के उप निरीक्षक ब्रह्मदेव गोस्वामी अपनी टीम के साथ सुबह सात बजे के आसपास मॉर्निंग गश्त पर निकले थे। तभी उन्हें शिवराजपुर-रावतपुर मोड़ के पास सागर कृषि यंत्र के सामने हाइवे कानपुर से फतेहपुर की ओर जाने वाली पट्टी के किनारे कुछ शातिर चोरों के होने की सूचना मिली। जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पास में स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। शातिर चोरों की निशानदेही पर मौके से सात बाइकें बरामद कर की गईं, जिसमें स्प्लेंडर, पल्सर, डिस्कवर आदि मोटरसाइकिल शामिल हैं।

शातिर बदमाशों का कबूलनामा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बकरी चोरी करने लगे। अपने काम को आसानी से अंजाम देने के लिए उन्होंने एक ऑल्टो कार भी चोरी की। फिर रात के अंधेरे में लोगों की बकरी चोरी कर, उन्हें कार में भरकर सुबह बाजार में बेंचने लगे। इसी तरह कानपुर जिले में बाजारों से डुप्लिकेट बाइक की चाबी लगाकर लोगों की बाइकों में हाथ साफ करना शुरू कर दिया। ये बदमाश चोरी की इन बाइकों को औंग, मलवां से लेकर गैर जनपद तक में बेचते थे। चोरों ने बताया कि चोरी का सामान बेचने के बाद जो रकम मिलती थी, उससे यह अपनी गर्लफ्रेंड को मंहगे से मंहगे गिफ्ट दिया करते थे।

Related posts

शिवसेना का ऐलान, जो हटाएगा जिन्ना की तस्वीर उसे मिलेगा पांच लाख का ईनाम

lucknow bureua

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन की मुख्यमंत्री ने की औपचारिक घोषणा

Nitin Gupta

मेरठ में 7 और मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए, तबलीगी जमात में थे शामिल

Shubham Gupta