Breaking News featured यूपी

1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, ऐसे मिलेगी भक्‍तों को एंट्री

1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, ऐसे मिलेगी भक्‍तों को एंट्री

मथुरा: उत्‍तर प्रदेश में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। मथुरा के विश्‍व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के कपाट एक जून से खोल दिए जाएंगे।

मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई है कि, बांके बिहारी मंदिर के कपाट एक जून से भक्‍तों के लिए खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते मई के दूसरे सप्‍ताह में मंदिर के कपाट भक्‍तों के लिए बंद कर दिए गए थे।

मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

मंदिर प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब एक जून से श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जाएगा।

स्‍थानीय लोगों को आधार कार्ड से मिलेगी एंट्री

बांके बिहारी के दर्शन व मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्‍थानीय लोगों को मंदिर में आधार कार्ड से प्रवेश मिलेगा, जबकि बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।

Related posts

भाजपा के सभी दलित सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए: केजरीवाल

bharatkhabar

कोरोना के बाद MSME को दोबारा कैसे उबारें, जानिए उद्यमियों से

Aditya Mishra

वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाकर बीजेपी ने राहुल को किया कटघरे में खड़ा

Rani Naqvi