featured यूपी

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: तम्बाकू के दुष्परिणामों पर की गई चर्चा

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: तम्बाकू के दुष्परिणामों पर की गई चर्चा

लखनऊ: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सलाहकर सतीश त्रिपाठी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य सलाहकार सूर्य प्रकाश पाठक, राज्य संचारी रोग के प्रदेश सलाहकार अभय द्विवेदी और राज्य सलाहकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुमित सोनकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्य टीबी सेवा प्रदेश अध्यक्षा सुनयना अरोरा, आरबीएस के संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनन्द प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया।

तंबाकू के दुष्परिणाम पर चर्चा हुई

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तम्बाकू सेवन और कोरोना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। तंबाकू के सेवेन से होने वाले दुष्परिणामों की भी चर्चा की गई।

11 जिलों में प्रतिबंध लागू

राज्य सलाहकार सतीश त्रिपाठी ने बताया उत्तर प्रदेश तम्बाकू नियंत्रण को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा  प्रभावशाली तम्बाकू नियन्त्रण का पुरस्कार दिया गया। जिसमे सहयोगी के रूप में रूरल डेंटल सोसाइटी का प्रमुख योगदान रहा। इस प्रतिबंध को 11 ज़िलों में प्रभावशाली ढंग से लागू करवाया गया है।

लोहिया के कोविड कंट्रोल इंचार्ज डॉ गौरव गुप्ता ने लोगों को तम्बाकू से क्षतिग्रस्त होते फेफड़े और कोरोना के संबंधों पर जानकारी दी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रदेश सलाहकार सूर्य प्रकाश पाठक ने आगामी समय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी कार्यक्रम व मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम के समन्वय से प्रभावशाली तम्बाकू नियंत्रण की रूप रेखा की जानकारी दी।

Related posts

किसानों के समर्थन में उतरे अन्ना हजारे, सरकार को दी फिर भूख हड़ताल करने की चेतावनी

Aman Sharma

आरके सिंह ने सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए विवाद निपटारा प्रणाली को मंजूरी दी

bharatkhabar

हरीश रावत के गढ़ में गरजे प्रधानमंत्री मोदी

kumari ashu