featured खेल

IPL खेलने UAE जाएंगे सुरेश रैना, फैंस ने ट्रोल करते हुए पिछला विवाद याद दिलाया

IPL खेलने UAE जाएंगे सुरेश रैना, फैंस ने ट्रोल करते हुए पिछला विवाद याद दिलाया

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच अब UAE में खेले जाएंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने 29 मई को कर दी है। UAE में दोबार आईपीएल होने से फैंस काफी खुश है और तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर फैला रहे है। रैना को लेकर फैंस पूछ रहे है कि पिछले साल UAE में वह आईपीएल से पहले ही घर वापस आ गए थे इस बार भी आधा आईपीएल यूएई में होना है तो क्या सुरेश रैना चेन्नई की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

दुबई में आईपीएल खेलने को तैयार रैना

आईपीएल के यूएई में शिफ्ट होने के बाद सुरेश रैना सोशल मीडिया पर धोनी के साथ फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए रैना कंफर्म किया कि वह यूएई आईपीएल खेलने UAE जाएंगे। रैना की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर मजे लिए और रैना को UAE वाला पुराना किस्सा याद दिलाने की कोशिश।

पिछली बार रैना का UAE में हुआ था विवाद

कोरोना महामारी के चलते पिछला आईपीएल UAE में कराया गया था। जब रैना चेन्नई की टीम के साथ UAE में क्वारेंटीन कर रहे थे तब अचानक लीग शुरू होने से पहले वह भारत आ गए। उनका अचानक से लीग को छोड़ना फैंस को बहुत अजीब लगा था। खबरों की माने तो रैना का फ्रेंचाइजी के साथ होटल के कमरे को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन वह अब पुरानी बात है,  इस बार रैना UAE में खेलने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

Related posts

चीन: अमीर बनने की चाह, रातों-रात सड़क को किया साफ

Breaking News

पुंछ में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

shipra saxena

लखनऊ से दबोचे गए बसपा के पूर्व MLC रामू द्विवेदी, इस पुराने आरोप में हुई गिरफ्तारी

Shailendra Singh