featured राज्य वायरल वीडियो

PGI के बाहर ब्लैक में बेची जा रही PPE किट, VIDEO VIRAL

corona virus 6 PGI के बाहर ब्लैक में बेची जा रही PPE किट, VIDEO VIRAL

कोरोना काल में अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक हर चीज में कालाबाजारी की जा रही है। चंद पैसों के लिए किसी की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। दवाईयों की कालाबाजारी हो या फिर श्मशान घाट में कफन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो या फिर PPE किट की हर जगह कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है।

चंडीगढ़ PGI से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक PPE किट की कीमत 1 हजार रुपये मांगी जा रही है। चंडीगढ़ PGI का ये वायरल वीडियो PGI के अंदर चल रहे कालाबाजारी का सबूत है। PGI की मोर्चरी में एक शख्स PPE किट बेचता पकड़ा गया। उसकी सारी करतूत शव लेने पहुंचे लोगों ने कैमरे में कैद कर ली।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पिंजोर निवासी हरजी सिंह अपने परिजन रामनारायण का शव लेने के लिए PGI मोर्चरी में गए थे। शव लेने से पहले उन्होंने PPE किट की मांग की। ड्यूटी पर तैनात गार्ड से PPE किट देने को कहा तो उसने दूसरे शख्स के पास भेज दिया। जब हरजी सिंह उस शख्स के पास पहुंचे तो वो PPE किट की कीमत 1 हजार रुपये मांगने लगा। जिससे नाराज होकर हरजीत सिंह के साथी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही वीडियो बनानी शुरू की तो वो शख्स अपनी बातों से मुकर गया और इस दौरान दोनों के बीच लंबी बहस चली।

देखें यह वीडियो

 

वायरल हो गया कालाबाजारी का वीडियो

वहीं वीडियो वायरल हुआ तो PGI प्रशासन ने मामले में पल्ड़ा झाड़ लिया। PGI का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स उनका कर्मचारी नहीं है और ना ही उनके पास कोई ऐसी शिकायत आई है। जिस्में PPE किट की कालाबाजारी का जिक्र हो। वहीं PGI की ओर से कहा गया कि अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

बहरहल अब सवाल ये उठता है कि अगर वो वीडियो में दिख रहा शख्स PGI का कर्मचारी नहीं है तो वो PGI के अंदर PPE किट की कालाबाजारी कैसे कर रहा है और जब PGI में PPE किट मुफ्त दी जाती है तो उसके पैसे क्यों लिए जा रहे हैं। अब देखना ये होगा की इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

Related posts

15 जनवरी 2022 का पंचांग, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

Shailendra Singh

एक नन्ही परी और इस जानवर का देखें याराना

kumari ashu