उत्तराखंड

हाईकोर्ट ने मेयर और पार्षदों के मामले में तीन महीने में फैसले का आदेश दिया

uttrakhand हाईकोर्ट ने मेयर और पार्षदों के मामले में तीन महीने में फैसले का आदेश दिया

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में मेयरों के खिलाफ कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पर हाई कोर्ट ने जांच का फैसला सुनाया था। रूद्रपुर नगर निगम मेयर और 16 पार्षदों पर अब कार्रवाई होने से उन पर खतरें की घंटी बज रही है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आने वाले तीन महीनों के अंदर राज्य सरकार को फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।

uttrakhand

मेयरों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के सही होने की पुष्टि होने के बाद हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। रूद्रपुर के रहने वाले रामबाबू ने अपनी इस याचिका में कहा था कि मेयर सोनी कोली और कई पार्षदों ने नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है। जस्टिस राजीव शर्मा और आलोक सिंह की खंडपीठ ने 10 नवंबर को हुई सुनवाई में कहा कि राज्य सरकार तीन महीने में अपना फैसला सुनाए।

हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तराखण्ड के शहरी विकास विभाग पर दबाव बढ़ गया है। नगर निकाय एक्ट के अनुसार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के इस मामले की पुष्टि हो जाने के बाद पार्षदों और मेयरों की सदस्यता भी रद्द हो सकती है।

Related posts

उत्तराखंड सरकार जनता की राय और सुझाव से तैयार करेगी बजट

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन के मौके पर लगाया गया मुफ्त रक्तदान शिविर

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: भारत-नेपाल के संबंधों पर सेमिनार का आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Rahul