बिहार

नीतीश ने ‘मिशन 2019’ के लिए किया टीम का ऐलान, केसी त्यागी बने प्रधान महासचिव

nitish नीतीश ने 'मिशन 2019' के लिए किया टीम का ऐलान, केसी त्यागी बने प्रधान महासचिव

पटना। जनता दल यूनाइटेड अपने 2019 के मिशन के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा कर दी है। के सी त्यागी को एक बार फिर से जदयू का प्रधान महासचिव चुना गया है। आर सीपी सिंह और श्याम रजक महासचिव नियपक्त किए गए है। इसके अलावा गुलाम रसूल बलियावी, हरिवंश, पवन वर्मा, जॉर्ज वर्गीस, जावेद रजा और अरुण श्रीवास्तव को भी महासचिव बनाया गया है। विद्यासागर निषाद, राम सेवक सिंह और रवींद्र राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं जबकि कौशलेंद्र कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

nitish

पार्टी दिल्ली में 2017 में एमसीडी चुनाव लड़ने जा रही है। इसके लिए दिल्ली में मालवंकर हाॅल में जदयू के कार्यकर्ता एक बैठक भी करने वाले हैं, जो 3 दिसंबर को होगी। नीतीश के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए यह पहला कदम है। सूत्रों के अनुसार नीतीश ने इस टीम का चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया है।

Related posts

बिहारः सासाराम सड़क हादसे में 4 की मौत, घायल ने पीएचसी अस्पताल में तोड़ा दम

mahesh yadav

तिहाड़ में शहाबुद्दीन के साथ हो रहा दुर्व्यवहार-हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

mohini kushwaha

अमित शाह के लिए एक और हमारे लिए एक कानून नहीं चलेगा- तेजस्वी यादव

Pradeep sharma