featured देश

दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, कार में बैठकर लगवा सकेंगे टीका

vaccination दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, कार में बैठकर लगवा सकेंगे टीका

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेश में तेजी लाते हुए अब लोग कार में ही बैठक कर वैक्सीन लगवा सकेंगे। देश के पहले ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत दिल्ली के द्वारका में आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज से शुरु होगा।

सीएम केजरीवाल करेंगे शुभारंभ

दिल्ली में आज से शुरू होने वाले ड्राइव थ्रू टीकाकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन सुबज 11 बजे के बाद किया जाएगा। केंद्र का उद्घाटन द्वारका सेक्टर 14 के वेगास मॉल में किया जाएगा। आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कोरोना वैक्सीनेशन के तहत कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी हैं। जिससे 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।

देशभर में शुरु हो सकती है पहल

आकाश सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। कोरोना टीकाकरण केंद्र पर भीड़ को नियंत्रित करने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए “ड्राइव थ्रू” टीकाकरण एक नई पहल के रूप में देखी जा रही है। उम्मीद है कि देश के बाकी राज्य भी इस पहल की शुरुआत करेंगे।

देश में करीब 20 करोड़ को लगा टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार में देश में अब तक 19 करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें से 15 करोड़ 52 लाख 35 हजार 374 लोगों को कोरोना वैक्यीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, वहीं अभी तक 4 करोड़ 33 लाख 3 हजार 625 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

Related posts

जानिए कौन हैं कुलभूषण जाधव और क्या है पाकिस्तान का दावा

Rahul srivastava

एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, आगामी चुनाव को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति

Ankit Tripathi

सात साल की बच्ची सिखा रही मास्क बनाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Rani Naqvi