featured वायरल वीडियो

सात साल की बच्ची सिखा रही मास्क बनाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बच्ची सात साल की बच्ची सिखा रही मास्क बनाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल विडिओ: 7 साल की बच्ची अन्विता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है जिसमें वो कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाते हुए नजर आ रही है। आज कल सोशल मीडिया पर एक 7 साल की छोटी बच्ची का विडिओ छाया हुआ है। ये बच्ची कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर ही मास्क बनाना सिखा रही है।

बता दें कि इस बच्ची का नाम अन्विता है और ये DPS इंदिरपुरम, गाजियाबाद में कक्षा-2 में पढ़ती है।जब हमने उससे पूछा कि अपने ये कहाँ से सीखा तो उसने बताया की में डेली न्यूज़ देखती हूँ उससे मुझे पता लगा कि देश में लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहे है तब मैंने सोचा की हम घर पर ही क्यों ना मास्क बना ले। 

साथ ही उसने लोगों से अपील की वे अपने घरों में ही रहे और सरकर द्वारा दिए जा रहे निर्देशो का पालन करे तभी हम कोरोना जैसे महामारी को हरा सकते है। इस महामारी का सिर्फ़ यही इलाज है की हम अपने को घर में बंद कर ले अन्विता ने बताया की वो लॉकड़ाउन के नियमो का पूरी तरह से पालन कर रही है।अन्विता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक है और बड़ी होकर आईएएस अफ़सर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

Related posts

बांग्लादेश में शेख हसीना तीसरी बार बनेंगी प्रधानमंत्री, भारत के लिए बेहद खास

mahesh yadav

सिंगापुर में बोली विदेश मंत्री, भारत आसियान देशों को जोड़ने की योजना बना रहा

Breaking News

SC आज करेगा कई अहम मामलों की सुनवाई,नए चीफ जस्टिस पर टिकी हैं सभी की निगाहें

mahesh yadav