featured देश

हिरासत में लिए गए आप विधायक दिनेश मोहनिया

Dinesh Mohaniya हिरासत में लिए गए आप विधायक दिनेश मोहनिया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संगम विहार से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया को बदसलूकी के एक मामले में हिरासत में ले लिया। वह अपने निवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने आईएएनएस को बताया, “मोहनिया के खिलाफ जानबूझकर ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें शनिवार को हिरासत में ले लिया।”

Dinesh Mohaniya

सिंह ने कहा, “हमने उन्हें शुक्रवार शाम नोटिस देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया। वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे और इसी कारण हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।”

मोहनिया पर शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक उम्रदराज व्यक्ति को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज किया गया। वह इलाके में जलापूर्ति से परेशान स्थानीय लोगों से मिलने गए थे।

मोहनिया के खिलाफ बुधवार को महिलाओं के एक समूह के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है। इस संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया। बताया जाता है कि महिलाएं जब क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति की शिकायत लेकर विधायक के आवास पर पहुंचीं तो मोहनिया उनके साथ बदसलूकी की। यहीं उनका दफ्तर भी है।

मोहनिया, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Rani Naqvi

अखिलेश से बसपा की ‘माया’ हो रही कम, उप-चुनाव में समाजवादी के बगैर ही जुड़ेगा चुनावी अखाड़ा

bharatkhabar

कोरोना के बढ़ रहे केस को देखते हुए सरकार ने लिया ये अहम फैसला, मास्क न पहनने वाले पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना

Trinath Mishra