Breaking News यूपी

ड्यूटी के दौरान कोरोना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत तो आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख

ड्यूटी के दौरान कोरोना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत तो आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई है। इसी मामले में अब बाल विकास पुष्टाहार विभाग का नया आदेश आया। इसमें कहा गया कि ड्यूटी के दौरान मौत होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा मिलेगा।

72 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हो चुकी है मौत

अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 11 अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी जान गवा चुके हैं। इसके साथ ही अगर वर्तमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 441 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 426 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं।

ड्यूटी के दौरान कोरोना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत तो आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख

यह सभी लगातार फ्रंटलाइन वर्कर की तरह जमीन पर ड्यूटी कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका लगातार गठित निगरानी टीम का नेतृत्व करते हुए सर्वे और अन्य कार्य कर रही हैं।

जिला अधिकारियों से आर्थिक मदद देने की अपील

बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से जिला अधिकारियों को 50 लाख रुपए आश्रितों को देने की बात कही गई है। इसी क्रम में निर्देश जारी कर दिया गया है, जिन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। उनके परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन सभी परिवारों के लिए यह खबर राहत वाली है।

अपनों को खोने के बाद सरकार की तरफ से आर्थिक मदद परिवार को दोबारा समझ ले का अवसर देगी। उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है, जबकि रिकवरी रेट 90% से ऊपर है।

Related posts

यूपी एटीएस की छापेमारी, फर्जी आईडी बनवाकर रह रहा रोहिंग्या गिरफ्तार

Aman Sharma

हरदोई- दुष्कर्म के मामले में न्यायलय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Breaking News

कुछ लोग कर सकते हैं मेरी ‘राजनीतिक हत्या’ की साजिश : नीतिश कुमार

shipra saxena