खेल

कैच छोड़ने का भारत को हुआ नुकसान

sanjay bangar कैच छोड़ने का भारत को हुआ नुकसान

राजकोट। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय क्षेत्ररक्षक इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को सही मौकों पर कैच पकड़ लेते तो मेजबान अच्छी स्थिति में होते। इंग्लैंड ने खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम शतकवीर जोए रूट (124) और मोइन अली (नाबाद 99) ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अगर छह विकेट ले लेते और 25-30 रन कम देते तो अच्छी स्थिति में होते, लेकिन मैच जल्दी बदल सकता है। हमने उनके चार विकेट गिरा दिए हैं और कुछ और विकेट मैच का रुख बदल सकते हैं। हो सकता है हम उन्हें एक या आधे सत्र में समेट दें।”

sanjay-bangar

बांगर ने हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों का परिस्थतियों का लाभ उठाने की क्षमता और अच्छी बल्लेबाजी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यह पहले दिन की पिच थी और राजकोट की विकेट हमेशा से बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है इसलिए उन्हें श्रेय जाता है। वह अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और सामने आई परिस्थतियों का बखूबी फायदा उठाया।” तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की चोट पर बांगर ने कहा, “हमारे फीजियो ने बताया है कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव है। उन्होंने चोट पर बर्फ से सिंकाई की और वह अब गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन पर निगाह रखी जा रही है और वह दूसरे दिन के लिए फिट हो जाएंगे।” समी को 61वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा।

 

Related posts

Asian Games 2018: अपूर्वी-रवि की जोड़ी ने किया कमाल, मिक्स्ड टीम फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

mahesh yadav

भारत- श्रीलंका: रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया

Breaking News

रियो ओलम्पिक (तीरंदाजी) : दीपिका कुमारी हारकर बाहर

bharatkhabar