धर्मशाला। धर्मशाला की हसीन वादियों में खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका वनडे मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम को चौथे नंबर के बल्लेबाज की चिंता जरूर सताएगी। गौरतलब है कि अब तक टीम इंडिया को चौथे नंबर परल बल्लेबाजी करने के लिए कोई नियमित खिलाड़ी नहीं मिल पाई है। ऐसे में सीरीज के पहले मैच में चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी खोज रही हैं, लेकिन इस बार के मैच में चौथे नंबर बल्लेबाजी करने खुद रोहित शर्मा उतरेंगे। इसी सीरीज के मुताबिक ये भी तय किया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कौन-सा बल्लेबाज चौथे नंबर का स्थान पक्का करने में कामयाब हो सकता है।
ऐसे में टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में चौथे नंबर के बल्लेबाज की तलाश में रहेगी। इसके लिए दिनेश कार्तिक, श्रेयश अय्यर और मनीष पांडे में से किसी एक खिलाड़ी को चौथे नंबर पर स्थान मिल सकता है। वहीं, पहले वन-डे मैच में बल्लेबाज श्रेयश अय्यर और गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का डेब्यू हो सकता है। मालूम हो कि इससे पहले धर्मशाला में हार्दिक पांडया का डेब्यू हो चुका है।
आपको बता दें कि वन-डे मैचों के इतिहास में 477वीं जीत के लिए मैदान में उतरेगी। धर्मशाला में टीम इंडिया का इस साल का यह 27वां मैच होगा। अब तक खेले गए 26 वन-डे मैच में से टीम इंडिया 19 मैच जीत चुका है। जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें एक मैच में कोई निर्णय नहीं हुआ था। वहीं, धर्मशाला स्टेडियम में टीम इंडिया अपने करियर का 931वां मैच खेलेगी। अब तक खेले गए 930 मैचों में से टीम इंडिया 476 मैच जीत चुकी है, जबकि 407 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 7 मैच ड्रा रहा है, जबकि 40 मैच बिना किसी परिणाम के ही खत्म हो गए।